एक बार फिर सूटकेस में लाश की खबर से दहल उठी है मुंबई. हत्यारे ने वारदात के बाद लाश को सूटकेस में समेटा, हजारों लोगों के साथ लोकल में चढ़ा और प्लेटफार्म के एक कोने पर सूटकेस रखकर निकल गया. पुलिस के मुताबिक लाश करीब 25 साल की लड़की की है.