महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और एक्ट्रेस कंगना रनौत की तनातनी अब राज्यपाल के दरवाजे तक पहुंच गई है. आज कंगना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपने खिलाफ उद्धव सरकार की ज्यादतियों का पुलिंदा खोल दिया. कंगना, सुशांत सिंह केस में शुरू से महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही हैं.उनका आरोप है कि इसी के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. शिवसेना अब चौतरफा सवालों के घेरे में है. एक ओर कंगना तो दूसरी ओर नेवी के पूर्व अधिकारी ने शिवसेना के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. जिनके समर्थन में अब कई पूर्व नौसेनिक सामने आ गए हैं. गुंडागर्दी को लेकर शिवसेना बैकफुट पर नजर आ रही है. लेकिन इन सब विवादों के बाद भी क्या कंगना अपना घर टूटने से बचा लेंगी, देखने वाली बात ये है. देखिए देशतक, सईद अंसारी के साथ.