हिंदुस्तान में बजरंगबली की जितनी महिमा है, उतनी ही उनकी पूंछ की भी. हनुमान जी की पूंछ कहावतों में भी है और भक्ति की किताबों में भी और वो इसलिए कि पूंछ जब बढ़नी शुरु होती है तो रुकने का नाम नहीं लेती और इसे संभालने में बड़े-बड़े धुरंधर पस्त हो जाते हैं. दिल्ली चुनाव में जब बजरंगबली की एंट्री हुई थी, तभी लग गया था कि चुनावी हनुमान की बढ़ती पूंछ चुनाव के बाद भी थमने वाली नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी जीत का श्रेय हनुमान जी को तो पहले ही दे दिया था. अब उनके विधायक सौरभ भारद्वाज ने हर महीने दिल्ली में सुंदर कांड का पाठ करवाने का एलान कर दिया है. आज से इसकी शुरुआत भी हो गई. देखें देशतक में पूरी रिपोर्ट.