बल्लभगढ़ की बेटी को लव जेहाद ने मारा डाला? इस सवाल से पूरा इलाका सन्न है. पीड़ित परिवार पूरी कहानी बता रहा है कि कैसे की साल से आरोपी तौसीफ उनकी बेटी को तंग कर रहा था. इस वारदात पर कल से लेकर आजतक हंगामा मचा रहा. इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी गई. अब से थोड़ी देर पहले प्रशासन की कोशिशों से धरना और जाम तो खत्म हो गया, लेकिन इस मामले में लव जिहाद का जिन्न फिर से बाहर निकल चुका है. फरीदाबाद में जो हुआ वो अचानक नहीं हुआ. पीड़ित परिवार काफी पहले से प्रताड़ना का शिकार था, लेकिन आरोपियों के सियासी रसूख के चलते पहले भी उन्हें इंसाफ की जगह मजबूरन राजीनामा और सुलह कबूल करनी पड़ी. परिवार को डर है कि बेटी की हत्या के बाद भी आरोपी वही पुराने हथकंडे अपनाएंगे. परिवार आज चीख-चीख कर कह रहा है कि उनकी बेटी को लव जेहाद ने मार डाला. देखिए देशतक, रोहित सरदाना के साथ.