बिहार चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. 7 नवंबर को चुनाव का आखिरी दौर है. उससे पहले पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है, ये सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए. पीएम ने लिखा है कि एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है. अपने ट्वीट में पीएम ने आत्मनिर्भर बिहार के लिए एनडीए का रोडमैप भी समझाया. देखिए बिहार के चुनाव पर पूरा समीकरण, रोहित सरदाना के साथ.