बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं. अब इस कड़ी में दीपिका पादुकोण एनसीबी के रडार पर हैं. दीपिका से जुड़ी कड़ियों से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. एनसीबी ने मैनेजर करिश्मा को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन करिश्मा ने बीमारी का हवाला दिया. जिनसे जल्द सवाल जवाब किए जाएंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही दीपिका पादुकोण को भी एनसीबी समन भेज सकती है. ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड पर शिकंजा कसता जा रहा है, जिसकी कड़ियां दीपिका तक पहुंच गईं. आखिर कैसे पूरा कहानी दीपिका तक पहुंची, उसकी कड़ियों को समझते हैं. देखिए खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.