किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत तय हो गई. 30 दिसंबर को करीब 3 हफ्ते बाद दोनों पक्ष आमने-सामने बैठेंगे. इन तीन हफ्तों में क्या कुछ गुजरा, बात यहां तक कैसे पहुंची और अब आगे क्या संभावना है, इसे जानना जरूरी है. किसानों के साथ गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. किसानों की लिखी चिट्ठी और चार प्रस्तावों पर सरकार 30 दिसंबर को किसान संगठनों के साथ बातचीत करेगी. किसानों के साथ इस गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को 100वीं किसान रेल की सौगात दी. ये किसान रेल महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार के बीच चलाई गई है, जिसकी दूरी 2132 किलोमीटर है. ये करीब 40 घंटे में ये सफर तय करेगी. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.