चीन अब दौलतबेग इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग रोकने की कोशिश कर रहा है. ये LAC पर गलवान घाटी और पेन्गॉन्ग झील से अलग इलाका है. पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 और 13 के बीच भारतीय सेना को रोकने की कोशिश की गई है. दौलतबेग के पास चीनी फौज का बड़ा जमावड़ा देखा गया है. सेटेलाइल तस्वीरों के मुताबिक चीनी फौज दौलतबेग से 23 किलोमीटर और देपसांग से 21 किलोमीटर की दूरी पर जमावड़ा बढ़ा रही है. देखें देशतक.