कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोविड से परेशान हर शख्स के मन में एक ही सवाल है. कब मिलेगी इस महामारी से निजात? कब तक आएगा टीका? कहां से आएगा टीका? कितना इफेक्टिव रहेगा टीका? इस सारे सवालों के जवाब हम आपको इसी बुलेटिन में देने जा रहे हैं. हमारे साथ होंगे दुनिया के 6 बड़े देशों के डॉक्टर एक साथ. इससे पहले हम आपको बता दें कि आज पीएम ने मुख्यमंत्रियों से भी कोविड संकट और वैक्सीन पर बात की. उन्होंने देश के लोगों को भरोसा दिया है कि सबतक वैक्सीन पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन जबतक टीका नहीं तब तक ढिलाई नहीं. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.