कोरोना वायरस ने भारत में 81 लोगों को अपना मरीज बना लिया है. कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र के 5 शहरों में सभी सिनेमा हॉल, जिम और स्वीनिंग पूल को बंद करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये फैसला कुछ देर पहले ही लिया है. 5 शहरों में मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवड हैं. इसके अलावा कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद होने वाले दोनों वनडे मैचों को भी रद्द कर दिया गया है. आईपीएल की तारीख भी बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है. देश के 8 राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है. देशतक में देखें कोरोना वायरस से जुड़े और अपडेटस.