दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. तमाम वैज्ञानिक पैमाने दिखा रहे हैं कि हवा भयंकर रूप से जहरीली हो गई है. ये हाल तब है जब दिवाली नहीं आई है. लेकिन अब नौबत स्कूल बंद करने और खुद को घरों में बंद करने की आ गई है. इसके साथ ही राजधानी के लोगों को सलाह दी गई है कि वे पूजा-पाठ में इस्तेमाल की जाने वाली धूप-अगरबत्ती आदि भी ना जलाएं. देखें वीडियो.
Delhi's air quality was on the brink of turning severe this morning, when the capital witnessed the worst pollution of the season as stubble burning in neighbouring states intensified, authorities said. The air quality in Delhi was recorded at 397, just three points below the severe level and highest of this season, according to the data of the Central Pollution Control Board.