देशतक की शुरुआत एक ऐसी खबर से, जिसने खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया. भोपाल में आस्था के इस महोत्सव में मौत ने ऐसी दस्तक दी कि कोहराम मच गया. भोपाल की छोटी झील में गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी कि 11 लोग काल के गाल में समा गए. भोपाल की छोटी झील से निकला ये मंजर बेहद भयावह है. बप्पा की विदाई का मौका महज 20 सेकंड में जिंदगी भर का मातम दे गया.