बिहार में बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. क्या आम क्या खास, हर कोई पानी से पार नहीं पा रहा है. पटना में तो लोग घरों में ही कैद हो गए हैं. सड़कों पर नाव चल रही है. 4 दिन से बारिश में पूरा पटना डूब गया है. कॉलेज, दफ्तर, थाने, सब जगह पानी भरा है. मौसम विभाग अलर्ट पर अलर्ट जारी करता रहा, लेकिन बिहार सरकार उसकी जमीनी हकीकत का इंतजार कर रही थी. एक तरफ पटना पानी-पानी है. दूसरी तरफ नेताओं के बेतुके बयान की भी बाढ़ आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री तो हथिया नक्षत्र की आड़ में अपनी नाकामी छिपाने रहे हैं.