ना दलीलें चलीं ना कानूनी दांवपेंच. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहना होगा. अपने फैसले में कोर्ट ने ये भी कहा है कि जांच एजेंसियां ये सुनिश्चित करें कि आरोपी की निजी गरिमा पर कोई चोट नहीं होगी. चिदंबरम को थोड़ी राहत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि हर रोज 30 मिनट के लिए चिदंबरम के परिवार के सदस्यों और उनके वकीलों को मिलने की अनुमति होगी. क्या कहा कोर्ट ने, पूरा फैसला जानने के लिए देखिए देश तक.
After long arguments from the side of CBI and Kapil Sibbal-Abhishek Manu Singhvi from Chidambaram, the special Central Bureau of Investigation (CBI) court sends former Union Finance Minister P Chidambaram to CBI custody till August 26. Investigation agency has to ensure that the personal dignity of accused is not violated, says Court in its descision. Family members and lawyers are permitted to meet the Congress leader for 30 minutes every day. Watch Desh Tak.