आज देश तक में दिखाएंगे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मचा कोहराम. दिल्ली से लेकर दरभंगा तक और लखनऊ से लेकर मुंबई तक कानून के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतरे. हालांकि परेशान करने वाली बात ये रही कि प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर जमकर मनमानी की और सरकारी संपत्ति को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया. कहीं आगजनी हुई तो कहीं पुलिस की गाड़ियों को फूंक दिया गया. आपके सामने इन 10 तस्वीरों को देखकर आपको हालात का अंदाजा हो जाएगा. बिहार के कई शहरों में रेल की पटरियों पर कब्जा करके ट्रेन ट्रैफिक को रोक दिया गया. मुंबई में भी अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा है. दक्षिण में भी हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने विरोध का मोर्चा बुलंद किया. हालांकि दक्षिण में विरोध शांत रहा लेकिन यूपी के कई शहरों में भीड़ ने उग्र होकर तोडडफोड़ और आगजनी की, देखिए देश तक.