पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है और भारत इससे भी अछूता नहीं है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र और केरल के बिगड़े हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पांव पसार रहा है, नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हो गया है. पूरे देश में इस वक्त अफरा-तफरी का माहौल है. क्योंकि देश में कोरोना से पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा 42 मामले महाराष्ट्र के हैं. केरल में 27 केस हैं. जबकि यूपी में 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के 15 मरीजों का अब तक सफल इलाज हो चुका है. अब तक की बड़ी खबरों के लिए देखें देश तक.