कोरोना का कहर देश में बढ़ाता ही जा रहा है. हर दिन बीमार लोगों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. अभी तक देश में 108 कोरोना के कन्फर्म केस निकले हैं. वहीं करीब 4000 लोग संदिग्ध हैं जिनकी जांच चल रही है. ऐसे में कोरोना को लेकर लापरवाह व्यवहार से बचा जाना चाहिए. कोरोना के खिलाफ मुहिम में भारत समेत सार्क के 8 देश भी शामिल हैं. इस एलान ए जंग की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की और कोरोना को हराने के लिए सावधानी को ही सर्वोत्तम मंत्र कहा. साथ ही कोरोना के खिलाफ सार्क देशों की ताकत को बढ़ाने के लिए करीब 74 करोड़ रुपए की मदद का एलान किया. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.