वैसे तो पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं लेकिन दिल्ली में तो मानो वायरस का विस्फोट हो चुका है. 1 हीं दिन में 11 सौ से ज्यादा नए मामले हैं. राजधानी में कुल आंकड़ा 17 हजार को पार कर चुका है और इसी बीच मौत की तादाद को लेकर भी दिल्ली सरकार और अस्पतालों में विवाद बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल ने एक फरवरी से अबतक दिल्ली सरकार को कोविड 19 से 103 मौतों का आंकड़ा दिया है जबकि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप है कि अस्पतालों ने ही जानकारी देने में देरी की थी लिहाजा आज 82 मौतों का भारी भरकम आंकड़ा जारी करना पड़ा. देखिए देश तक.