दिल्ली में कोरोना महामारी का भयानक प्रकोप है, मगर ऐसे प्रकोप के दौरान भी दिल्ली में जोरदार सियासत चल रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपा रही है, जबकि दिल्ली सरकार ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये सवाल इसलिए उठाए हैं क्योंकि दिल्ली सरकार अपने मेडिकल बुलेटिन में जो आंकड़े बता रही है, और केंद्र से संचालित अस्पतालों में कोरोना से जो मौत हुई हैं, उनके आंकड़ों में बहुत अंतर है. क्या है सारा मामला, देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.