देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है. जबकि 22 हजार के पार एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना से अबतक 937 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात ये भी है कि 7 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में डेढ़ हजार से ज्यादा केस आने से और 24 घंटे में 51 मौत होने से हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. देश में भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा रहा है पर 5 दिन में कोरोना की औसत रफ्तार देखेंगे, तो यही मालूम चल रहा है कि शायद कोरोना का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. देशतक में देखिए कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.