नागरिकता कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक सभा की और उसके बाद लाजपत नगर पहुंचे. यहां घर घर जाकर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उनकी गलतफहमी दूर की. दिल्ली पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थे. हालांकि, अमित शाह जिस दौरान लाजपत नगर में मौजूद थे, उस दौरान एक घर से CAA के खिलाफ बैनर लटकाया गया. कुछ लड़कियों ने छत से नारेबाजी की. बाद में नीचे की मंजिल से लोगों ने बैनर को खींच कर हटा दिया. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.