पिछले दो दिन तक दिल्ली का एक हिस्सा जलता रहा. आज अमन बहाली की कोशिशें परवान चढ़ी हैं तो हालात भी नियंत्रण में हैं. इन्हीं कोशिशों में सबसे अहम थी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी रिपोर्ट लेकर नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंत्रणा कर रहे हैं. इस बैठक में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भी मौजूद हैं. डोभाल ने मौजपुर, घोंडा, ब्रह्मपुरी में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत के बाद गृह मंत्री को हालात से रूबरू कराया. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.