मॉनसून पूरे शबाब पर है और बादलों का जोर धरती पर आफत मचा रहा है. मैदानों में सैलाब है तो पहाड़ भी बादलों की मार से हिल गए हैं. जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के पहाड़ पल पल धंस रहे हैं और पत्थरों की बारिश खौफानक मंजर पेश कर रही है. देश तक में देखिए चौतरफा कुदरत की मार.
Monsoon is on its peak and continuously danger is raining around the country. Some states of India are facing severe flood while land slides are raining rocks from hills in Jammu Kashmir. Watch this report in Desh Tak.