आधे हिन्दुस्तान में बाढ़ और बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है. सबसे बुरी स्थिति इस समय गुजरात में है. गुजरात के वडोदरा में लगातार तीसरे दिन जनजीवन अस्तव्यस्त है. कुछ घंटों की बारिश ने वडोदरा शहर की ऊंची इमारतों को भी पानी-पानी कर दिया. टाउन प्लानिंग की पोल खुल गई है. बारिश से निपटने के सारे इंतजाम फेल साबित हुए. देश तक में आज आपको अवगत कराएंगे बारिश के त्राहिमाम से, देखिए ये वीडियो.