जामिया हिंसा की जांच पर सियासी आंच तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की गिरफ्तारी पर लोगों ने थाने को घेर लिया. नागरिकता कानून पर स्वामी रामदेव ने कहा कि किसी भी नागरिक की नगारिकता कोई नहीं छीन सकता. उधर कैलाश विजयवर्गीय के पोहे पर पंगा बढ़ गया है, तो पटना की सड़कों पर RJD और JDU में पोस्टर वार चालू है. दिनभर की सभी खबरों के लिए देखिए देश तक.