दिल्ली में आज माहौल दिन भर बेहद गरम रहा. संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन था. संसद में तो गर्मागर्मी चल ही रही थी लेकिन असली गर्माहट दिखी दिल्ली की सड़कों पर, जहां अपनी मांगों को लेकर जेएनयू के छात्र संसद कूच पर निकले तो दिल्ली पुलिस सामने खड़ी हो गई. फिर क्या था दिल्ली की सड़कों पर पुलिस और छात्रों का घंटो घमासान जारी रहा. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.