बेंगलुरु में स्पीकर से कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों की मुलाकात चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि शाम में सभी बागी विधायक स्पीकर के सामने पेश हों. कहा जा रहा है कि इस वक्त 11 बागी विधायक स्पीकर के चैंबर में मौजूद हैं. जानकारी है कि बैठक के बाद स्पीकर मीडिया से बात भी कर सकते हैं.
The meeting of rebel MLAs of Congress and JDS with Karnataka Assembly Speaker is continue in Bengaluru as Supreme Court have ordered the rebel MLAs to present before the speaker in evening. 11 rebel MLAs are present in the chamber of Speaker. Watch Desh Tak.