देश में कोरोना संकट के बीच टिड्डि दलों के हमले ने भी लोगों के सामने कई परेशानियां खड़ी कर दी है. देश के कई हिस्सों में टिड्डियों के हमले से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. खासकार किसानों के लिए टिड्डि दल, नई मुसीबत बनकर आई है. आज दिल्ली-एनसीआर में दाखिल टिड्डियों के दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरु कर दिया है. लाखों-करोड़ों की संख्या में टिड्डियों ने गुरुग्राम के कई इलाकों में हमला बोल दिया. गुरुग्राम में टिड्डियों की टोली दिखी तो दिल्ली ने भी इमरजेंसी मीटिंग बुला ली. इससे पहले गुरुग्राम में लाखों टिड्डियों ने हड़कंप मच दिया. देखिए देश तक.