महज तीन रोज़ का इंतज़ार और इसके बाद शुरु हो जाएगा लोकतंत्र के महापर्व का पहला पड़ाव... लेकिन 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले आज सत्तासीन पार्टी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है जिसमें 75 सुनहरे ख्वाब दर्ज किए गए हैं, इन्हीं ख्वाबों के सहारे सत्ता तक पहुंचने का मास्टर प्लान है ये. चुनावी समर में जीत का नगाड़ा बजाने के इरादे से बीजेपी ने 75 75 सपनों का दस्तावेज़ देश के सामने रख दिया.
With just three days left for polling for 2019 Lok Sabha election, political parties have given full throttle to there campaigns. On Monday BJP released its manifesto. Top BJP leaders including party president Amit Shah, Foreign Minister Sushma Swaraj, Union Home Minister Rajnath Singh, and Finance Minister Arun Jaitley were also present at the event.