मध्य प्रदेश में कांग्रेस का आरोप है कि EVM रखने वाली जगह यानी स्ट्र्रॉन्ग रूम में गड़बड़ी की जा रही है. बतौर सबूत कांग्रेस ने कई तस्वीरें ट्वीट कीं और इन सबूतों के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज भी कराई गई. दिन-रात स्ट्रॉन्ग रूम में कांग्रेस की पलटन आंखें गड़ाई बैठी है. कौन आ रहा है, कौन जा रहा है. गड़बड़ी की खबर फैली तो अफसर घिर गए. भोपाल में सरकारी कार से जैसे ही डीएम साहब जेल के अहाते में दाखिल हुए तो इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया. इधर से सवालों की बौछार होने लगी तो डीएम साहब को आश्वासनों का पुलिंदा थमाना पड़ा.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable
Congress workers protested outside the strong room in Satna after a viral video showed an unknown person taking a carton inside the highly protected area. The workers claimed that Bharatiya Janata Party led state government was trying to tamper the EVMs. As part of the protest, the supporters even deflated the vehicles of the district administration. Rahul Jain (DM) says, the strong room is totally safe and secured. We will investigate the video.