पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है. ममता ने कहा कि अगर हड़ताली डॉक्टरों को लगता है कि वो अक्षम हैं तो राज्यपाल से बात कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार मानवीय तरीके से सब कुछ सह रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिये पश्चिम बंगाल की छवि धूमिल की जा रही है. इसकी सज़ा मरीज भुगत रहे हैं. ममता ने हड़ताली डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि सरकार के बुलाने पर भी वो बातचीत के लिए नहीं आ रहे जबकि सरकार ने उनकी सभी मांगें मान ली हैं. ममता ने इस बात की भी दुहाई दी कि उनकी सरकार ने हड़ताल के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया. इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने ममता को चिट्ठी भेजकर डॉक्टरों की सुरक्षा का मजबूत भरोसा देकर डॉक्टरों का विश्वास जीतने की अपील की है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Saturday said that she was open to talks with the protesting doctors and also wanted the stir to end in the state. In a press conference, Mamata Banerjee said that the state government had accepted all the demands of the agitating doctors. She also said that even after five days of strike by junior doctors, the state government has not invoked ESMA Act or taken any action against them.