प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में थे और उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर पलटवार किया. लेकिन उस खबर से पहले आजतक पर हम बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा रोके जाने पर सबसे बड़ा खुलासा कर रहे हैं. ममता सरकार ने कहा था कि बीजेपी की रथयात्रा से बंगाल में दंगा भड़क सकता है. आजतक के कैमरे पर कुछ अफसरों ने कबूला है कि उनके पास बीजेपी की रथयात्रा से दंगा भड़कने का कोई इनपुट नहीं था. देखें ये पूरा वीडियो.
Prime minister Narendra Modi held a rally in Jalpaiguri district of West Bengal. He launched an attack on West Bengal CM Mamata Banerjee in her home turf. Also it has been revealed that the claims made my Bengal govt that BJP Rathyatra will create communal riots in the state were false. Some officials have accepted it on camera that no such inputs were given to the govt. Watch this video for more details.