आतंक के सौदागर मसूद अजहर की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत की खबरें जोरों पर है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तानी सेना और इमरान खान सरकार ने भी मसूद अजहर के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. आज देश तक में देखें किस तरह जैश ने खोली पाकिस्तान की पोल! जिस दिन से भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है, उस रोज से पाकिस्तान बौखला गया है. वो झूठ पर झूठ बोल रहा है, मगर इस बार पाकिस्तान के झूठ को बेपर्दा किया है जैश-ए-मोहम्मद ने. जैश के एक आतंकी ने कबूल किया है कि उसके अड्डों पर एयरस्ट्राइक हुई है. देखें ये वीडियो.
Reports of the death of Jaish e Mohammed chief Masood Azhar surfaced on social media on Sunday evening. However, the intelligence officials said they had no information other than that Azhar was undergoing treatment at an army hospital after suffering renal failure. In Desh Tak, listen to the audio message of the brother of Masood Azhar, a top Jaish commander, confirming that the fighter jets of Indian Air Force hit the JeM camp near Balakot. The audio exposed the false claims of Pakistan government. Watch this video for more details.