बिहार में एईएस यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. बुधवार को भी चार बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 114 पर पहुंच गई है. रोकथाम के लिए जो उपाय किए गए हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर के जिस अस्पताल में ढेरों मरीज भर्ती हैं,वो खुद बदहाल है. देशतक में इसी मुद्दे पर देखें बड़ी बहस.
The Death toll due to acute encephalitis syndrome (AES) has reached 114 in Muzaffarpur district of Bihar. The deaths took place at the Shri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) in Muzaffarpur. 20 new cases of acute encephalitis syndrome were reported on Tuesday night. Watch this episode of Desh Tak for more details.