नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसंबर से लगातार धरने के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने एक रास्ता खोल दिया. जिस रास्ते से बैरिकेड हटाया गया है उस रास्ते से आश्रम, जामिया, ओखला और बाटला हाउस की तरफ से लोग नोएडा और फरीदाबाद जा सकते हैं. सरिता विहार का मुख्य रास्ता अभी भी बंद है. हालांकि इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन इतना तो कह ही सकते हैं उम्मीदों की राह खुल गई है. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.