बंगाल में 2 सांसदों वाली बीजेपी ने 5 साल में 18 के आंकड़े को छूकर दीदी के होश उड़ा दिए हैं. ये नतीजे बंगाल की विधानसभा की शक्ल-ओ-सूरत न बदल दें इसी डर से ममता ने 2 साल पहले ही चुनावी अभियान का आगाज आज से कर दिया है. ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और ये भी कहा कि बीजेपी देश और संविधान के लिये खतरा है. देश तक में देखिए ममता बनर्जी का बीजेपी पर करारा प्रहार.