बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खुली जंग छिड़ गई है. इससे पहले आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा के बाद उन्होंने जिस तीखे अंदाज में वार किया उससे ये डर पैदा हो गया है कि एनडीए का सबसे पुराना गठबंधन टूटने के कगार पर है. फडणवीस के आरोप पर तुरंत संजय राउत ने जवाब दिया और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने भी बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी मीठी-मीठी बात करती रही.