रोड शो खत्म होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस कमजोर नहीं रह सकती. यूपी में कांग्रेस को खड़ा करने का काम हमने प्रियंका और ज्योति जी को दिया है. सियासी सड़क पर उतरीं प्रियंका के लिए ये डगर आसान नहीं है. यूपी में कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर सिमटी हुई है और सामना मोदी-योगी की जोड़ी के साथ-साथ माया-अखिलेश से भी है. लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या प्रियंका उत्तर प्रदेश में मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस में फिर से जान फूंक पाएंगी. अब देखना ये है कि शानदार अंदाज में आगाज करने वाली प्रियंका का अंजाम क्या रहता है. वो कैसे रणनीति बनाती है. देखें ये वीडियो.
While addressing the public gathering, Congress president Rahul Gandhi said our aim is to bring a Congress government to power in UP in 2022 and I have given this responsibility to Priyanka and Jyotiraditya Scindia. While the mega roadshow in Lucknow is the debut show of Priyanka Gandhi Vadra after her official entry into politics, the question arises whether she would be a gamechanger for Congress in Uttar Pradesh or it is a mere myth. Now all eyes are on Priyanka that on what strategy she will work on to revive Congress as the road ahead is not easy.