अमित शाह ने आज बीजेपी के गढ़ और लालकृष्ण आडवाणी के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर से अपना नामांकन भर दिया. लेकिन नामांकन से पहले बीजेपी अध्यक्ष ने रोड शो भी किया और शक्ति प्रदर्शन भी. साथ ही ये दावा भी कि अबकी बार जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे. अमित शाह के नामांकन के दौरान गांधीनगर में उनके साथ ना सिर्फ केंद्र के मंत्री थे बल्कि उन साथी दलों के मुखिया भी जो कुछ दिनों पहले तक हर सुबह मोदी और बीजेपी को कोसते थे. हम बात कर रहे हैं उद्धव ठाकरे की. बीजेपी ने अमित शाह के नामांकन के जरिए ये भी साबित करने की कोशिश की है कि एनडीए एकजुट है.
On Saturday BJP President Amit Shah filed nomination from the Lok Sabha seat of veteran leader LK Advani. Prior to the nomination, the BJP organised a road show. In the road show, the BJP claimed that this time they will break all the old records of victory. Not only the union ministers, but the chief of Shiv Sena, Uddhav Thackeray, were also present in the road show. With the road show, and the nomination, the BJP has also shown the unity in NDA.