देशतक में हम आपको देश की हर बड़ी और आपसे सरोकार रखने वाली खबरों से रुबरु कराएंगे. इन खबरों में कश्मीर में मारे गए हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के आतंक की कुंडली होगी. दिल्ली में पारामिलिट्री फोर्स में कोरोना वायरस की घुसपैठ की खबर होगी. साथ ही हम ये भी बताएंगे कि तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद पर क्राइम ब्रांच का फंदा अब और करीब आ चुका है. हम आपको बिहार के मैदानी इलाके से हिमाचल के साक्षात दर्शन भी कराएंग, लेकिन पहले शुरुआत आतंकी कमांडर रियाज नायकू के खात्मे की खबर से.