आज मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ इनकम टैक्स ने छापेमारी की है, जिसको लेकर भोपाल और इंदौर में जबरदस्त बवाल देखने को मिला. छापेमारी के दौरान भोपाल के प्लैटिनम प्लाजा में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ में झड़प हो गई. इंदौर में कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर पुलिस पहुंची थी, जहां मौजूद सीआरपीएफ ने एसएसपी को घर के अंदर जाने से रोका. इतना ही नहीं प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्वनी शर्मा के घर भी छापेमारी की गई. रविवार सुबह 3 बजे से ही देश भर में करीब 50 ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है.
As a team of over 200 Income Tax officials swooped in on 50 different premises linked to Madhya Pradesh CM Kamal Nath on Sunday, CRPF personnel who were involved in the raids, broke into a scuffle with the state police force during the raids that continued in the evening. The scuffle broke out when MP Police officers tried to enter the premises where Income Tax officials were still continuing with the raids.