दिवाली के मौके पर रंगीन रोशनी से पूरा देश दमक रहा है. दिवाली पर दियों की रोशनी और लाइट्स की रंगीनियों में आज जैसे अंधेरा कहीं खो गया है. हर तरफ बस रोशनी है, हांलाकि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती से पटाखों का शोर कम ही है. देखिए मुंबई से लेकर दिल्ली, लखनऊ से लेकर पटना और कोलकाता से लेकर अहमदाबाद तक दिवाली की खुशियों के रंग आजतक के संग.
India is Celebrating the Festival of Lights. Bihar Chief Minister Nitish Kumar lights diyas at his residence on Diwali. The Supreme Court has fixed a two-hour time period from 8 pm to 10 pm for bursting firecrackers on festivals.