हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद जन्नत जैसा नजारा दिखाई दिया. लेकिन जिस जम्मू-कश्मीर को जन्नत कहा जाता है वहां बर्फबारी आफत बनी हुई है. राजौरी में मुगल रोड बंद हो जाने से धंधा ठप पड़ गया है. 12 नवंबर से ही मुगल रोड बंद है. मौसम खुलते ही बर्फ हटाई जाती है लेकिन भारी बर्फबारी फिर से इसे अपने सफेद-सफेद शिकंजे में कस लेती है. एक तरफ बर्फबारी रास्ता रोके खड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ शिमला और कुल्लू-मनाली में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन ने रफ्तार पकड़ ली है. हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों से हिमाचल पहुंचे सैलानियों के चेहरे सफेद बर्फ को देखकर चमक उठे हैं.
Himachal Pradesh tourist resort Manali and Shimla nearby tourist destinations Kufri and Narkanda enveloped by a blanket of snow. The residents of Shimla shivered as icy winds brought down the minimum temperature. Tourist destination Manali in Kullu district received first snowfall of the season. As news of the snowfall flashed across the plains, tourists started arriving at Manali and the nearby hills.