आज देशतक में बात उत्तर प्रदेश की एक ऐसी खबर की जिसने सियासी चोला ओढ़ लिया है. झांसी में पुष्पेंद्र यादव मुठभेड़ पर विपक्ष ने आरोपों की तलवार योगी सरकार की ओर तान दी है जबकि पुलिस इसे असली होने का दावा कर रही है. अखिलेश ने कल गांव का दौरा किया तो मायावती ने ट्वीट से यूपी को जंगलराज घोषित कर दिया.