बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. महागठबंधन के एलान के ठीक बाद एनडीए ने भी 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदावरों की लिस्ट पर मुहर लगा दी. जहां बीजेपी ने अपने कोटे से सवर्ण उम्मीदवारों को ज्यादा तरजीह दी तो जेडीयू ने महादलितों और ओबीसी उम्मीदवारों को चेहरा बनाया है. वहीं शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को बागी तेवर की सजा मिली. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.
Just after the announcement of the candidates of the grand coalition in Bihar, NDA has also announced the name of the candidates. Out of 40 seats, NDA has announced the candidates for 39 seats. Where the BJP has given preference to the upper class, the JDU has given preference to the mahadalits and OBCs. Watch video.