दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर पहुंच गया है. इस वक्त यमुना का जलस्तर 206.29 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते दिल्ली में यमुना में बाढ़ आ गई है. किनारों के इलाके कल से ही खाली कराए जा रहे हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि आज रात यमुना का पानी 207 मीटर के निशान को छू लेगा, इसके बाद हालात और भी बिगड़ सकते हैं. NDRF की दो टीम गाजियाबाद से दिल्ली भेजी गई हैं जबकि 4 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.
Water level in Yamuna has risen 1 meter above the warning mark. Continuous release of water from Hathnikund Barrage of Haryana has contributed in rising water level in Yamuna. As precautionary measures, the Government has asked people in low lying areas of Delhi to leave their houses. Two teams of NDRF have been sent to Delhi from Ghaziabad, whereas 4 teams have been put on alert. Watch video.