नए साल की सुबह, नई उम्मीद जगा रही 35 दिन से आ रहा है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध 35 दिनों से अधिक वक्त से जारी है. अब तक केंद्र और किसानों के बीच विरोध प्रदर्शन खत्म होने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पा रही है. नए साल की शुरुआत होने से पहले ही सरकार ने किसानों की 2 बड़ी मांगे मान ली है. किसानों के साथ 4 तारीख को जो बात होगी, उस पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं. क्या साल 2021 में नए साल पर किसान खुशहाल होंगे, देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.