गुस्से में है किसान, क्या कल से और बढ़ेगा घमासान? ये सवाल इसलिए क्योंकि किसानों का आक्रोश थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है, किसानों ने ऐलान किया है कि 12 दिसंबर यानि कल, प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद करेंगे. इस बंद का अर्थ ये है कि किसान पहले से बड़ा घमासान मचाने के लिए तैयार हैं, दूसरी तरफ सरकार किसानों से लगातार अपील कर रही है कि वो बातचीत के जरिए मसला सुलझाएं. किसानों ने सरकार को पशोपेश में डाल दिया है, गृहमंत्री अमित शाह से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुलाकात कर चुके हैं और अब वो पूरी कोशिश में हैं कि सरकार की बातें किसानों को समझा सकें, ताकि धरना खत्म हो सके. दूसरी तरफ किसान महाआंदोलन की तैयारी में है. देखें देशतक.