नए कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों के बीच करीब पांच घंटे से बातचीत चल रही है. किसानों ने साफ कर दिया है कि वो कृषि कानून रद्द करने से कम पर राजी नहीं होने वाले. बैठक में किसान एक कागज पर यस और नो लिखकर बैठ गए हैं. किसानों ने सरकार से कहा है कि वो उनकी मांग मानेगी या नहीं, इसका जवाब हां या ना में दे. किसी और विकल्प पर कोई बातचीत नहीं होगी. किसानों ने सरकार से कहा है कि हां या ना में जवाब दें वर्ना वो बैठक छोड़कर चले जाएंगे. देश के किसान सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठे हुए हैं, पूरी दुनिया किसानों को देख रही है. बीते दस दिनों से किसान सड़क पर जमे हुए हैं, किसानों के विरोध के गतिरोध को खत्म करने के लिए 5वें राउंड की मीटिंग में क्या हुआ, पांच घंटे की वार्ता में टेबल पर किसानों ने क्या डिमांड रखी, क्यों छठें राउंड की वार्ता के लिए नई तारीख पर सहमती बनी? देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.