हाथरस बीते कुछ दिनों से सियासत के केंद्र में है. पहले पुलिसिया दमन, फिर मीडिया की नो एंट्री. विपक्ष के नेताओं को रोकना, इन तमाम घटनाक्रमों के बाद आज हाथरस में जमकर हंगामा हुआ. आरएलडी और सपा कार्यकर्ताओं के नेताओं पर लाठी चार्ज हुआ. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बीते 3 दिनों में कई नेता हाथरस जा चुके हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत देश के कई दिग्गज पहुंच चुकेहैं. इन सबके बीच आज तक संवाददाता मौसमी सिंह ने आज शाम पीड़ित परिवार से बातचीत की. उन्होंने सुरक्षा, अंतिम संस्कार, नार्को टेस्ट, सीबीआई जांच, सरकारी सहायता और धमकी के डर समेत तमाम मुद्दों पर पीड़ित परिवार से सवाल किया. देखिए हमारा ये बेहद खास कार्यक्रम.